अनिमेष/रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव 7 दिसंबर को होगा। 20 सीटों पर होने वाले चुनाव में 260 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। चुनावी रणभूमि में राम-लक्ष्मण, कृष्ण-बलराम, शिव, सूर्य, दुर्गा, लक्ष्मी, गणेश, इंद्र, मंगल आदि देवी-देवताओं के नाम वाले प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनावी रणभूमि में 12 राम, 10 कृष्ण, 7 शिव, 6 इंद्र, 5 मंगल, 4 सूर्य, 3-3 लक्ष्मण और लक्ष्मी किस्मत आजमा रहे हैं। 20 सीटों 65 उम्मीदवारों के नाम देवी-देवताओं पर हैं।
ऐसे समझें... कहां मुकाबले कौन :