फुटबॉल / पेले की आखिरी मैच में पहनी जर्सी 23 लाख रुपए से ज्यादा में नीलाम हुई

मिलान. ब्राजील के फुटबॉलर पेले ने अपने आखिरी मैच में जो जर्सी पहनी थी, वह 23 लाख रुपए से ज्यादा में नीलाम हुई। ऑक्शन इटली के तुरिन शहर के बोलाफी ऑक्शन हाउस में हुआ। ब्राजीलियन फुटबॉलर ने युगोस्लाविया के खिलाफ दोस्ताना मुकाबले में इसे पहना था। उन्होंने यह मैच जुलाई 1971 में रियो डि जेनिरियो के माराकाना स्टेडियम में खेला था।


इसके अलावा इटेलियन साइक्लिस्ट फॉस्टो कोपी की पीली जर्सी भी 19 लाख रुपए में बिकी। इसे उन्होंने(फॉस्टो) 1952 के टूर डे फ्रांस के दौरान पहना था। 


अर्जेंटीना के फुटबॉलर माराडोना की जर्सी भी 6 लाख में बिकी


पेले अभी 79 साल के हैं ओर उन्हें सर्वकालिक महान फुटबालरों में गिना जाता है। उन्होंने ब्राजील की तरफ से 92 मैचों में 77 गोल किए। इसी नीलामी में अर्जेंटीना के फुटबॉलर डिएगो माराडोना की जर्सी 6 लाख में बिकी। माराडोना ने इटेलियन क्लब नेपोली के लिए 1989-90 सीजन में इसे पहना था। बास्टेकबॉल स्टार माइकल जॉर्डन ने बेसबॉल में भी हाथ आजमाए थे। इस दौरान उन्होंने जिस बल्ले का इस्तेमाल किया था वह 425 यूरो में बिका।