खेल डेस्क. स्पेनिश लीग ‘ला लिगा’ में शनिवार को रियाल मैड्रिड ने सेविला को 2-1 से हरा दिया। रियाल इस मैच में करीम बेंजेमा, सर्जियो रेमोस और ईडन हेजार्ड के बगैर उतरी थी। इस जीत के साथ रियाल अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया। उसने 20 में से 12 मैच जीते, 1 हारा और 7 ड्रॉ रहे। वहीं, बार्सिलोना 19 में से 12 मैच जीतकर 40 अंक के साथ दूसरे नंबर काबिज है। सेविला 35 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर है। उसने 20 में से 10 मैच जीते, 5 हारे और इतने ही ड्रॉ हुए।
मैच का पहला गोल रियाल के केसेमिरो ने 57वें मिनट में किया। इसके 7 मिनट बाद ही सेविला के ल्यूक डी जॉन्ग ने गोल कर स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। केसेमिरो ने 5 मिनट बाद ही मैच में अपना दूसरा गोल कर टीम को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
नेपोली की लगातार तीसरी हार
सीरी ए में फियोरेंटिना ने नेपोली को 2-0 से शिकस्त देते हुए उसी के घर में लगातार चौथी बार हराया है। नेपोली की यह लगातार तीसरी हार है। कोच गेनारो गेतुसो के रहते नेपोली को पिछले 5 में से 4 मुकाबलों में हार मिली है। फियोरेंटिना की ओर से फेडरिको चीसा ने 26वें मिनट और दुसान वाहोविच ने 74वें मिनट में गोल किए।