आईसीसी की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में 3 भारतीय; यशस्वी, बिश्नोई और कार्तिक त्यागी शामिल

खेल डेस्क. आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी। इसमें भारत के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया। भारत के अलावा विश्व चैम्पियन बांग्लादेश के 3, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के 2-2 खिलाड़ियों को जगह मिली। वहीं, श्रीलंका और कनाडा के एक-एक खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। आईसीसी ने जिन 3 भारतीय खिलाड़ियों को अपनी अंडर-19 टीम में जगह दी है, उनमें ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी हैं। कनाडा के अकिल कुमार को 12वें प्लेयर के तौर पर रखा गया।


यशस्वी जायसवाल ने 6 मैच में सबसे ज्यादा 400 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 133.33 का रहा। विकेट के मामले में रवि बिश्नोई शीर्ष पर हैं। उन्होंने 6 मैच में 10.35 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। बिश्नोई का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 रन देकर 4 विकेट रहा, जो उन्होंने जापान के खिलाफ किया। कार्तिक ने 11 विकेट लिए।


जायसवाल को वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था
कमेंटेटर इयान बिशप, रोहन गावस्कर और नटाली जर्मनोस सहित ईएसपीएन क्रिकइंफो के रिपोर्टर श्रेष्ठ शाह और आईसीसी रिप्रेजेंटेटिव मेरी गैडबीर की सिलेक्शन पैनल ने इन खिलाड़ियों का चुनाव किया। जायसवाल को वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। उन्होंने फाइनल में 88 रनों की पारी खेली थी। बिश्नोई ने फाइनल में 4 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, कार्तिक को कोई सफलता नहीं मिली थी।